डौंडी : मनरेगा शाखा में इंजीनियर के पद पर पदस्थ युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र की है, जानकारी के अनुसार, डौंडी से भानुप्रतापुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बिना नंबर के पिकअप ने बंधिया टोला के पास डौडी जनपद में अपने ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार रीना केराम को अपनी चपेट में ले लिया. डौंडी जनपद की मनरेगा शाखा में इंजीनियर के पद पर कार्यरत रीना केराम को दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट पहुंची.
घायल युवती को 108 की मदद से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डौंडी पुलिस ने मामले के आरोपी पिकअप ड्राइवर को पकड़ लिया है, वहीं मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.