68 हजार का समान चोरी करने वाला शातिर, 24 घन्टे मे गिरफ्तर

SP ने TI तथा टीम को 5 हजार नगद इनाम कि घोषणा की

22 हजार नगद, 8 मोबाईल, 300 ईयरफोन अन्य सामान बरामद

गरियाबंद: 25-26 मई के दरम्यानी रात चंडी चौंक गरियाबंद स्थित आशीष मोबाईल शॉप में अज्ञात चोर द्वारा 8 नग मोबाईल फोन, 9 नग डेमो मोबाईल, 3 नग पॉवर बैंक, 30 नग ईयर फोन, 3 नग ईलेक्ट्रिक बोर्ड, 1 नग टॉर्च, 4 नग ब्लुटुथ एवं नगद रकम 22 हजार कुल 67,600रच. को चोरी कर लिया गया था। दुकानदार की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली गरियबांद मे धारा 457, 380 भादवि दर्ज किया गया था साथ ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर एवं एसडीओपी संजय ध्रुव के निर्देशों के अनुरूप तत्काल टीम गठित कर खोजबीन प्रारंभ की जिसमें गरियाबंद थाना प्रभारी आर.के. साहू को एक बड़ी सफलता मिली और 24 घंटे के अंदर ही उक्त चोर को सारे सामानों के साथ बरामद कर लिया गया इस विषय को ले आज पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक पत्रकार वार्ता लेते हुए बतलाया

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बतया प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मैंने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर को निर्देशित किया कि इस प्रकरण पर टीम बनाकर तत्काल प्राथमिकता से चोर को पकड़ा जाए क्योंकि यह जिला मुख्यालय की बात है इसे गंभीरता से लिया जाए इसी के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर ने तत्काल एक टीम का समन्वय बनाकर समुचित दिशा निर्देश के साथ मेरे गाइडलाइन के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में माल मुल्जिम की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक आर0के0 साहू के नैतृत्व मे टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों, नकबजनों से पुछताछ कर प्रकरण का यथाशीघ्र निराकरण का प्रयास प्रारंभ हुआ । थाना क्षेत्र के मुखबीरों के माध्यम से पतासाजी की गई, विवेचना टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर संदिग्ध लोगों तथा नकबजनों की चेकिंग कर मुखबीर सूचना के आधार पर एक नाबालिग बालक से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया नाबालिग बालक के मेमोरण्डम के आधार पर गरियबांद के छिंद तालाब से केशोडार जाने वाले मार्ग में स्थित खेत तथा पुल से हेतु रखे पाईप के अंदर छुपा कर रखे चोरी की माल को बरामद किया गया। जिसके बाद नाबालिग अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया, जिसे किशोर न्याय बोर्ड गरियबांद के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियबांद निरीक्षक आर0के0 साहू, सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह ठाकुर, आरक्षक योगेश चन्द्राकर, राकेश यादव, पुष्पेन्द्र मयंक, प्यारी साहू, जयकिशन यादव, सैनिक राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही जप्त सामग्री मे 8 नग मोबाईल फोन, 1 नग टॉर्च,9 नग डेमो मोबाईल 4 नग ब्लुटुथ 3 नग पॉवर बैंक,नगदी रकम 22,000/-रू 030 नग ईयर फोन, 3 नग ईलेक्ट्रि बोर्ड,

जांच टीम बधाई का पात्र- पुलिस अधीक्षक

भोजराम पटेल
SP गरियाबंद

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में इस तरह की घटनाओं को देखते हुए इस प्रकरण को प्राथमिकता से लिया था और तत्काल एक टीम का गठन करते हुए इसके खोज बिन मज लगाया था और इसी का परिणाम है कि सिफँ 24 घंटे के अंदर आरोपी के साथ पूरा सामान बरामद कर लिए गया यह हमारे विभाग के लिए उपलब्धि है निश्चित रूप से टीम को जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसका परिणाम प्रशंसनीय प्रशँसनिय रहा है टीम को विशेष रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर एवं अनुविगीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के लगातार निर्देशन से यह उपलब्धि मिली है सभी बधाई के पात्र हैं साथ ही उन्होंने टीम के प्रभारी सिटी कोतवाली के निरीक्षक आर.के. साहू बधाई के पात्र हैं जिनके टीम को 5000 नगद इनाम की घोषणा की जाती है साथ ही टीम सक्रियता की पूरी तरह से प्रशंसा की जाती है इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत किया जा रहा है

खबर को शेयर करें