महाकाल मंदिर में हिजाब पहनकर घुसी महिला, पकड़ाई तो दिया अजोबोग़रीब जवाब, पुलिस के हवाले किया गया

उज्जैन: महाकाल मंदिर में सुबह 8  बजे के करीब एक महिला हिजाब पहनकर मंदिर में  गयी। जिसके बाद मंदिर में हड़कंप मच गया। महिला की पोशाक देखकर नंदी हॉल के पास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।  

पकड़ाई तो करने लगी ‘भूतों’ की बात

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि महिला को हमने हिरासत में लिया था जांच के दौरान पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। वहीं महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने पूछताछ की तो महिला अपने ऊपर भूतों का साया बताकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की बात करने लगी। 

पुलिस से कुछ नहीं बोली महिला

महाकाल प्रबंधक समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने महाकाल थाना पुलिस को बुलाकर इस बात की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस, महिला को महाकाल थाने ले आयी। यंहा पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला और थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने महिला से बात की तो उसने अपना नाम लक्ष्मी बताया और हिजाब पहनकर दर्शन करने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया। 

महाकालेश्वर मंदिर अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हमे जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही हमने महिला को हिरासत में लेकर महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया था जब जानकारी हासिल की गई तो महिला के बारे में तो पता चला कि वो दिमागी रूप से विक्षिप्त है।

मुस्लिम टोपी पहन घुसा युवक

आपको याद दिला दें कि इसके पहले भी मुस्लिम युवक टोपी पहन कर मंदिर में आ गया था जिस पर भी विवाद खड़ा हुआ था। महाकालेश्वर मंदिर में कुछ महीने पहले एक मुस्लिम युवक भी टोपी पहनकर महाकाल दर्शन करने पहुंचा था जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया था मंदिर में पहले भी कई बार मुस्लिमों के दर्शन करने पर हंगामा हो चुका है।

हिजाब पर यह है विवाद

बता दें कि कर्नाटक के स्कूल, कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर सबसे पहले विवाद हुआ था। यहां कॉलेज तथा स्कूल प्रबंधन ने मुस्लिम छात्राओं को क्लासरूम में हिजाब ना पहन कर आने की हिदायत दी थी। जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ।

मुस्लिम छात्राओं का तर्क है कि हिजाब उनकी धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। इसे लेकर कर्नाटक में प्रदर्शन भी हुए। इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी हिजाब के समर्थन तथा विरोध में प्रदर्शन हुए। यह मामला अभी अदालत में है।

खबर को शेयर करें