नई दिल्ली: कुछ लोग ऐसे काम कर देते हैं कि जिसको भी उसके बारे में पता चलता है तो उसकी आंखें खुली की खुली (Shocking News) रह जाती है। ऐसा ही एक खतरनाक काम कर दिया हंगरी (Hungary) में एक शख्स ने। उसने ट्रेन के नीचे आकर खुद के दोनों पैर कटवा लिए। ऐसा उसने इसलिए किया ताकि उसे इंश्योरेंस (Insurance) के £2.4 मिलियन (लगभग 24 करोड़ रुपये) मिल जाएं।
Blikk की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की है। साल 2014 में Sandor Cs, जानबूझकर ट्रेन के सामने लेट गए थे। इस हादसे के बाद उनके घुटने के नीचे तक के दोनों पैर काटने पड़े थे। सांडर बाद में व्हीलचेयर पर ही थे और वो प्रोस्थेटिक्स लेग्स का इस्तेमाल करने लगे।हाई रिस्क पॉलिसी ले रखी थीBlikk
54 वर्षीय सांडर ट्रेन ट्रैक्स पर पहुंचे इसके बाद वो वहां जाकर लेट गए। बाद में अधिकारियों को उनपर शक हुआ। यह शक इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने 14 हाई-रिस्क लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी थी। अगर सांडर की मानें तो उन्होंने यह दलील दी कि उन्हें फाइनेंशियल एडवाइस मिली थी कि इंश्योरेंस पॉलिसी बचत खाते से ज्यादा फायदेमंद होते हैं, जिसके बाद उन्होंने यह पॉलिसीज लेने का निर्णय लिया।बंदे को हुई जेल और लगा तगड़ा जुर्माना
इस हादसे के कुछ समय बाद Sandor की पत्नी ने पैसे निकलवाने के लिए आवेदन किया। कंपनियों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। बीमा कंपनियों का दावा है कि उन्होंने खुद को जानबूझकर खुद को चोट पहुंचाई है ताकि वो सारा पैसा ले सकें। कोर्ट ने भी उन्हें दोषी पाया और इस मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई। साथ ही साथ£4,725 (4 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया।