Bollywood | कुली नंबर-1 में वरूण धवन के एक सीन Physics के लाॅ को दी चुनौती, लोगों ने मजेदार मीम्स के जरिए ले डाली Class

मुंबई: डेविड धवन की कूली नंबर 1 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. वरुण धवन और सारा अली खान की ये फिल्म 1995 की गोविंदा की फिल्म कूली नंबर 1 की रीमेक है।

इस कॉमेडी फिल्म का एक सीन वायरल हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के एक सीन में वरुण धवन ट्रेन के ऊपर दौड़ते हैं, ईंजन के आगे छलांग लगाते हैं और ट्रैक पर खड़े बच्चे को बचा लेते हैं। इस सीन में फिजिक्स के लाॅ की ऐसी-तैसी कर दी गई है। ये सीन देखकर तो खुद सलमान खान को भी शॉक लगेगा।

सीन की क्लिप वायरल हो गई है और ट्विटर सेना इसका जमकर मजाक उड़ा रही है-

https://twitter.com/NayabPokiri/status/1342179073674506240?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1342179073674506240%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.scoopwhoop.com%2Fhumor%2Fcoolie-number-scene-challenges-physics-twitter-is-flooded-with-jokes%2F
https://twitter.com/SuspendedAkount/status/1342427895143092226?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1342427895143092226%7Ctwgr%5Eshare_1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.scoopwhoop.com%2Fhumor%2Fcoolie-number-scene-challenges-physics-twitter-is-flooded-with-jokes%2F
खबर को शेयर करें