पालिकाध्यक्ष गाफ्फू मेमन ने जिलाधीश एवं जिला पंचायत सी ईओ से की राशि की मांग
गरियाबंद .. नवगठित नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फू मेमन लगातार छिन तलाक एवं नया तालाब की दुर्दशा को देखते हुए सुंदरीकरण के प्रयास में जुटे हुए हैं आज इसी कड़ी में उपाध्यक्ष एवं पाषदँगण गरियाबंद में स्थित प्राचीन छिन तलाब एवं नया तालाब की दुर्दशा को समाप्त कर सुंदरीकरण के लिए लगातार प्रयास के बीच आज जिलाधीश छतर सिंह देहरे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री लहंगे नगर पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन के आमंत्रण पर सीएमओ श्रीमती संध्या वर्मा के साथ विभिन्न कर्मचारी और अधिकारी लगातार दोनों तालाबों का निरीक्षण कर इनके समुचित सौंदर्य व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार करने की बात कही किंतु महत्वपूर्ण बात यह है कि बजट में प्रावधान न होने एवं राशि की व्यवस्था ना होने के चलते जल्द ही शासन स्तर से राशि मंगाकर इन कामों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की बात कही गई
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन ने जिलाधीश छतर सिंह डेहरे एवं जिला पंचायत सीईओ लहगे से कहां कि नगर पालिका में राशि नहीं है इसलिए शासन से मंगाना जरुरी है और जिलाधीश एवं जिला पंचायत सीईओ पर निर्भर करता है कि वह कितना जल्दी हमारी मांगों को उच्च स्तर से पहुंचा कर पूरा कर सकते हैं हम लगातार जिला प्रशासन एवं उच्च स्तर पर इन दोनों तालाबों के सुंदरीकरण के लिए राशि की मांग कर रहे हैं हालांकि पालिका में अध्यक्ष एवं पार्षदों के निधि से इस काम को कराया जा सकता है किंतु महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर की सफाई व्यवस्था भी हमारे ही जिम्मेदारी मे किया जाना है इसलिए हमारी मंशा है कि इसे शासन स्तर पर कराए जाएं क्योंकि अब समय की कमी है जल्द ही कुछ दिनों में बरसात लग जाएगी उसके बाद तालाबों में स्थित गंदगी व कचरा मलबे को हटाया नहीं जा सकेगा हमारी मंशा है कि शासन जल्द से जल्द राशि मुहैया कराए जिससे कि हम छिन तलाक और नए तालाब की साफ सफाई व्यवस्था कर सकें आज जिलाधीश छतर सिंह डेहरे तलाब पहुंचकर देखा कि वहां पर कचरो का ढेर है मलवा है इसे कैसा जल्द हटाया जाए इसके लिए
उन्होंने नगर के नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीएमओ के साथ पार्षदों से चर्चा कर जिलाधीश ने सलाह देते हुए कहा कि इसे जन सहयोग से कराया जाए इस संबंध में समस्त पार्षद एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में भी तलाब सफाई के कामों को जन सहयोग से कराया गया है जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा शासकीय कर्मचारी अधिकारी सभी ने मिलकर इसे साफ किया था किंतु फिर से गंदगी जमने के चलते अब स्थानीय शासन के स्तर पर राशि के माध्यम से समुचित व्यवस्था की जा सकती है जिसके लिए पुल्लिंग चैन वाली मशीन के माध्यम से इसकी साफ-सफाई संभव है अन्यथा यह संभव नहीं हो पाएगा जिलाधीश ने भी स्थितियों को देखते हुए जल्द ही इस पर निर्णय लेते हुए प्रयास किया जाएगा कि जल्द से जल्द छिन तलाब और नए तालाब की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो इस अवसर पर गफ्फार मेमन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद सुरेंद्र सोनटेके उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद , वंश गोपाल सिन्हा, नीतू देवदास पार्षद श्रीमती विमला साहू, ज्योति साहनी,छगन यादव ,नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा इंजीनियर अश्वनी वर्मा हरीश माझी भूपेंद्र कश्यप मौजूद रहे।
छिंद तलाब और नया तालाब का सौंदर्यीकरण पहली प्राथमिकता- गफ्फार
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष गाफ्फू मेमन ने कहा कि वह जन भावनाओं के अनुरूप छिन तलाक और नया तालाब की साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु पूरी तरह प्रयासरत है वे प्रयास कर रहें है की शासन से राशि मिल जाए जिससे कि तालाबो की समुचित सफाई हो सके जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और उनकी पहली प्राथमिकता में भी छिन तालाब और नए तालाब की समुचित व्यवस्था है और वे इसे हर स्थिति में पूरा करना चाहेंगे।