जहर सेवन से युवती की मौत पुलिस जांच जारी

पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंपा

गरियाबंद थाना प्रभारी आरके साहू ने एक जानकारी में बतलाया आज दिनांक 23-05-2020 को 19बषीँय मृतिका ग्राम नागबुडा थाना गरियाबंद के द्वारा जहर सेवन करने से अपने घर मे मृत्यु होने के संबंध में मृतिका के चाचा मुन्ना लाल साहू द्वारा थाना में सूचना देने पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में मर्ग क्रमांक 25/2020 धारा 174 जा०फौ० कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर पी०एम० जिला चिकित्सालय गरियाबंद से कराया गया है। डॉ साहब द्वारा मृतिका को जहर सेवन करने से मृत्यु होना लेख कर बिसरा प्रिजर्व किया गया है जिसे पृथक से एफ एस एल रायपुर परीक्षण हेतु भेजा जाता है। पी०एम० बाद शव को परिजनों को कफन दफन हेतु सौप गया गया है जांच जारी है।

खबर को शेयर करें