जानिए: 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर क्या-क्या किया गरियाबंद जिला प्रशासन ने

करौना पॉजिटिव मरीजों को लाने एंबुलेंस रवाना, सुबह तक रायपुर पहुंच जाएंगे सभी मरीज

तीनों गांव को किया जाएगा सिल 1-1 रास्ते आने और जाने के लिए होंगे बाकी

जनपद पंचायत के माध्यम से सब्जी भाजी दूध व फल सप्लाई किए जाएंगे

गरियाबंद में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेने पुख्ता इंतजाम और तैयारियों के बीच रवाना हो चुके हैं तीन अलग-अलग टीम बनाई गई है, तीनों टीमों को अलग-अलग गांव में मौजूद कोराना पीड़ितों को लेने सवधानी पूर्वक पी पी ई किट के साथ एंबुलेंस एवं एक अन्य वाहन से अधिकारी रवाना हुए हैं इसके पहले गरियाबंद जिला अस्पताल में अधिकारियों की टीम ने ठोस रणनीति बनाई सीएमएचओ डॉक्टर एन नवरत्न तथा इसके नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री चौरसिया ने टीम को रवाना करने के पहले पर्याप्त दिशा निर्देश दिए पिन पॉजिटिव में दो लोगों की पहचान एक खुरसिपार गांव और एक रावणडिग्गी है गरियाबंद विकासखंड क्षेत्र का तथा एक अन्य मरीज मुझबहल गाँव मैनपुर देवभोग सीमा के समीप है

ऐसी जानकारी मिल रही है कि कि तीनों बाहर से आकर क्वॉरेंटाइन किए गए मजदूर हैं इसीलिए बाहर गांव के सेन्टर मे रखा गया है प्रशासन ने कुछ ही मिनट में तीनों पॉजिटिव मरीजों के नाम गांव व विकास खन्ड ट्रैक कर लिया कौन-कौन किस सेंटर में है यह पता लगा लिया और चंद मिनटों में ही टीम को ब्रीफ करने के बाद टीम रवाना कर दी गई।

टीम को अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए साथ ही अधिकारी कर्मचारी अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें पी पी ई कीट का सही व पुरा पुरा उपयोग करे और सबसे महत्वपूर्ण की पॉजिटिव मरीज की पूरी हिस्ट्री लेनी है कि वह इन 15-20 दिनों में कहां-कहां रहा किससे किससे मिला और कहां कहां रुका था किस किस व्यक्ति के संपर्क में कब कब आया है उसे हिस्ट्री के अनुसार जिन लोगों से जिन स्थानों पर वह रहा है या लोगों से मिला है उनका भी करौना टेस्ट किया जाएगा जिसका हिस्ट्री पूरी तरह से तैयार की जाएगी निश्चित रूप से गरियाबंद जिले में अब तक 4 मरीजों के मिलने के बाद गरियाबंद में आम लोगों के बीच में बीमारी को लेकर अब अधिक सावधानी बरतने के लिए आमजन तैयार हैं साथ ही जिला प्रशासन भी अब अधिक सावधानी बरतने के मूड में नजर आ रहा है

गांव का 1 किलोमीटर एरिया किया जा रहा सील – कलेक्टर

इस संबंध में जिलाधीश श्याम थोड़े से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि इन तीनों मरीजों की सूचना के साथ तत्काल हो गई और इन्हें रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है साथ ही यह तीनों गांव के 1-1 किलोमीटर के दायरे में गांव को सील कर दिया जाएगा जहां एक एक ही रास्ता आने और जाने के लिए रखा जाएगा इस गांव में सब्जी दूध फल व अन्य सामग्री जनपद पंचायत के माध्यम से सप्लाई किया जाएगा साथ ही इस इस गांव में एक विशेष सेंटर भी बनाया जाएगा जहां से सतत निगरानी रखी जाएगी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इन्हें रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है आगे कल और निर्णय लिया जाएगा

खबर को शेयर करें