रायपुर: आज सुबह फिर से राजधानी में सड़क किनारे नोटों की बंडल मिला है. खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मामला खम्हारडीह थाना शंकर नगर इलाके के हरिशंकर शुक्ल कालेज के पास का है. स्थानीय लोगो ने नोट के बंडल को देखा और पुलिसे को इसकी सुचना दी गई. शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नोटों को सेनेटाइज कर जप्त किया गया है.
दरअसल लोगों ने सुबह जब सड़क पर पड़े नोटों के बंडल को देखा तो किसी ने भी उसे नहीं छुआ, उन्हें कोरोना ग्रषित नोट होने का शक हुआ. जिसके बाद लोगो ने इन नोटों को हाथ नहीं लगाया और तुरंत ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा के मुताबिक सुबह 10 बजे के आसपास सड़क पर पैसे मिलने की सूचना पेट्रोलिंग टीम को मिली थी. टीम वाहन पहुची तो 50-50 रुपए के नोटों का बंडल मिला, पुलिस ने सैनिटाइज कर नोटों को जब्त किया, जिसमें कुल 1950 रुपए पाए गए. अब इस बंडल को लैब टेस्टिंग में भेजा जा रहा है एवं cctv के माध्यम से भी जांच को आगे बढाया जायेगा.