गरियाबंद में सैलून खोलने की अनुमति मांगने कलेक्ट्रेट पहुंचे संघ और सेन समाज के लोग

आर्थिक सहायता की जरूरत भी बतलाई

फारुख मेमन

गरियाबंद. गरियाबंद के सैलून व्यवसायियों ने आज जिला कलेक्टर के नाम एक आवेदन देते हुए सलून तथा पार्लर को खोले जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है गरियाबंद सैलून संघ की ओर से अशोक सेन राजिम से हेमंत सेन छुरा से सगेल सेन फिंगेश्वर से मदन श्रीवास मैनपुर से तरुणसेन तथा देवभोग से मुन्ना सेन तथा टूना सेन के साथ सैकड़ों सेन समाज के लोगों ने एक मांग पत्र सौंपते हुए उसमें लिखा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लाख डाउन नियम का सेन समाज पूरी नियंता के साथ पालन कर रहा है परंतु बीते 22 मार्च से समस्त सैलून गुमटी गवाही बंदोबस्त कार्य बंद होने से समस्त सेन समाज के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है जिससे दोहोरी मजदूरी होने के कारण अधिकांश सेन परिवार की माली हालत खराब हो गई है सेन समाज समस्त समाज के सुख-दुख धार्मिक मांगलिक कार्य इत्यादि में प्रत्येक समाजके पारिवारिक सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करता है आज इस सेन समाज को सहयोग की आवश्यकता है अतः गरियाबंद सैलून व्यवसाय संघ परंपरागत व्यवसाय के वाहक को आर्थिक सहयोग के साथ सैलून पार्लर गुमटी वह गांव गवाही हजामत कार्य को लाख डाउन के नियमों सहित खोलने की आंशिक छूट प्रदान करने की मांग समाज के लोगों ने की है

खबर को शेयर करें