SDM के साथ बैठक के बाद व्यापारियों को मिली दुकान खोलने की इजाजत, कुछ दुकानें अभी भी रहेंगी बंद

  • गरियाबंद में अनेक व्यवसायियों को राहत
  • 8 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे दुकान
  • कुछ दुकानें अभी भी रहेंगी बंद

फारूक मेमन

विभिन्न चर्चाओं के बाद निर्णय लिया गया की सभी दुकाने प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी जिसमें विशेषकर पान दुकान, होटल,( दूध की मिठाई दूध से निर्मित सामान को छोड़कर) रेस्टोरेंट सैलून ब्यूटी पार्लर लाज बंद रहेंगे इसके अलावा सारी दुकाने खुली रहेगी

गरियाबंद: आज गरियाबंद के विभिन्न व्यापारियों के साथ अनुविभागय अधिकारी निभँय साहू एवं तहसीलदार आर.के. साहू नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान के साथ बैठक सम्पन्न हुई जिसमें व्यापारियों की ओर से प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार भाई मेमन जनरल व्यापारी संघ के लीलाराम सिन्हा एवं किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर विशेष रूप से उपस्थित थे व्यापारियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि लंबे समय से उनका व्यवसाय बंद है तथा कुछ व्यवसाय को छूट दिया गया है साथ ही कुछ जिलों में अनेक व्यवसाय को छूट दिया गया है किंतु गरियाबंद में यह छूट नहीं दी गई है जिसके चलते उनका समक्ष व्यवसायिक दिक्कतें आ रही है दुकानदारो ने इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से उनके उनके साथ राहत प्रदान करने का अनुरोध किया विभिन्न चर्चाओं के दौर के बाद निर्णय लिया गया की सभी दुकाने प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुली रहेगी जिसमें विशेषकर पान दुकान, होटल,( दूध की मिठाई दूध से निर्मित सामान को छोड़कर) रेस्टोरेंट सैलून ब्यूटी पार्लर लाज बंद रहेंगे इसके अलावा सारी दुकाने प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुली रहेगी इस अवसर पर अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि सभी व्यापारी पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे व अपने कर्मचारियों को माक्स पहनाना अनिवार्य होगा अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर प्रमुख रुप से नगरपालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन जनरल व्यापारी संघ के अध्यक्ष लीलाराम सिन्हा किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर रमेश चावड़ा बाजी सेन अशोक सेन विजय सिन्हा के साथ अनेक लोग उपस्थित थे

खबर को शेयर करें