ASP, SDOP, RI, एवं TI की रिपोर्ट आई नेगेटिव
फारूक मेमन
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही मुहिम में फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों एवं जवानों कि कोरोना वायरस सैंपल की जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिससे पुलिस जवानों तथा उनके परिवारों मैं खुशि का माहौल है
गरियाबंद : अच्छी खबर गरियाबंद से निकलकर सामने आई है 50 पुलिस अधिकारियों तथा ड्यूटी पर तैनात जवानों के कोरोना वायरस के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, गरियाबंद को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने वाले वे कोरोना वारियर्स जो सार्वजनिक कार्यों में रहते हुए रोज सैकड़ों लोगों से मिल रहे थे ऐसे जवानों तथा पुलिस अधिकारियों का चयन कर डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर गरियाबंद जिले के एसपी भोजराम पटेल ने 50 से अधिक जवानों तथा अधिकारियों कि कोरोना जांच करवाई थी
जिनके सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से पुलिस महकमे तथा इन अधिकारियों तथा जवानों के परिवार काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं हम आपको बता दें कि, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर एसडीओपी संजय ध्रुव आर आई उमेश राय तथा गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आरके साहू ने भी कोरोना जांच लिए सैंपल दिए थे सब की रिपोर्ट नेगेटिव अर्थात कोरोना से सुरक्षित रहने की बात सामने आने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि गरियाबंद में आने वाले भविष्य में भी कोई कोरोना संक्रमित पेशेंट नहीं मिलेगा
क्या कहते हैं जिला चिकित्सा अधिकारी
वही इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इन नवरत्न का कहना है कि 50 पुलिस जवान तथा अधिकारियों सहित जिले से अब तक भेजे गए 347 सैंपल की रिपोर्ट आई है सभी नेगेटिव है हालांकि अभी लगभग 57 और सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है वैसे आज ही देवभोग इलाके में लगभग 60 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है जिसे भेजा जा रहा है यह पूछे जाने पर कि किस आधार पर और किन के सैंपल लिए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्ति के साथ-साथ अस्पतालों में पहले सर्दी खांसी बुखार गले में खराश सभी लक्षण मिलने पर ही जांच किया जाता था अब इनमें से कोई एक लक्षण भी यदि है तो कोरोना वायरस के लिए सैंपल लिया जा रहा है क्योंकि अब जांच के लिए राज्य शासन के पास पर्याप्त सुविधाएं और टेस्ट किट मौजूद है अब ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है।,