फारूक मेमन
गरियाबंद : उड़ीसा के बलांगीर से 11 मजदूर अपने गांव बिंद्रानवागढ़ पहुंच गए खबर मिलते ही पंचायत तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन्हें गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर दिया है, प्रशासन जहां एक और इनकी पूरी व्यवस्था करने में जुटा हुआ है वहीं इन्हें किसी भी स्थिति में आने वाले 14 दिन स्कूल से बाहर ना निकलने की समझाइश देते हुए निकलने पर एफ आई आर कि चेतावनी दी है
इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ ग्राम पंचायत से यहां उड़ीसा से 11 मजदूर पहुंचे हुए हैं जो है तो स्थानीय इसी गांव के मगर रोजी-रोटी के फेरे में उड़ीसा के बलांगीर में ईंट भट्ठे में मजदूरी कर रहे थे लाकडाउन के बीच जहां एक तरफ गरियाबंद जिले के 1200 से अधिक मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं वही बीते 2 माह से वे अपने घर अपने गांव आने के लिए बेहद परेशान हैं बार-बार वीडियो बनाकर गुहार लगा रहे है उन्हें वापस लाने अब स्थानीय राज्य प्रशासन प्रयास प्रारंभ करने की बात कह रहा है तो वहीं उड़ीसा में रह रहे इन मजदूरों ने कुछ ऐसा जुगाड़ लगाया कि उन्हें अपने गांव आने में सफलता मिल गई हालांकि इन मजदूरों ने इसे लेकर पूरी सतर्कता और सावधानी बरतते हुए स्वयं से सरपंच और प्रशासन को खबर दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर जांच करते हुए इन सभी 11 लोगों को गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है लेकिन इन मजदूरों का कहना है कि अपनों के बीच पहुंच कैद में भी मन काफी संतुष्ट रहता है इसीलिए इन परिस्थितियों के बावजूद यहां पहुंच गए, इन सबके बीच प्रशासन ने इनकी पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है
मजदूरों की व्यवस्था देखने पहुंचे सीईओ, बाहर नहीं निकलने की दी चेतावनी
इस संबंध में गरियाबंद जनपद पंचायत के सीईओ श्री सिदार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वे इस वक्त उन मजदूरों की व्यवस्थाओं को ठीक करने खमारी पारा में ही मौजूद हैं सरपंच सचिव तथा रोजगार सहायक सभी को इनकी पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जा रही है राशन की किसी को तकलीफ ना हो यह सुनिश्चित कर लिया गया है इसके अलावा इन सभी को यह ताकीद कर दिया गया है कि किसी भी स्थिति में आने वाले 14 दिन इस क्वॉरेंटाइन स्थल अर्थात स्कूल स्थल अर्थात स्कूल प्रांगण से बाहर नहीं जाना है अन्यथा एफआईआर हो सकता है।