फारूक मेमन
नागपुर का रहने वाला एक बुजुर्ग मुंबई से नागपुर के लिए जब निकला तो भटक कर रायपुर पहुंच गया रायपुर से लाकडाउन के चलते पैदल ही नागपुर के लिए निकला तो फिर से भटक गया और इस बार गरियाबंद पहुंच गया बुजुर्ग बेहद कमजोर हो चुका है और अपना नाम रवि सांभरकर बता रहा है
गरियाबंद: गरियाबंद के कुछ लोगों ने इस बुजुर्ग की मदद की इसे भरपेट खाना खिलाया फिर पुलिस स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका प्रशासन और समाज कल्याण विभाग को सूचना भेजी गई पूरा प्रशासन हरकत में आया और चंद मिनटों में है सभी एकत्र हो गए स्वास्थ्य परीक्षण का प्रयास किया गया थर्मल स्केनर से बुजुर्ग की जांच की गई बुजुर्ग बीमार तो नहीं लगा लेकिन बेहद कमजोर नजर आयाबुजुर्गों को कल सुबह वापस रायपुर भेज कर किसी समाज सेवी संस्था के पास नॉक डाउन खुलने तक रखने की व्यवस्था की जा रही है जिसके बाद इसे वापस नागपुर भिजवाया जाएगा
खास बात यह है कि बुजुर्ग स्वयं बता रहा है कि वह मुंबई से होकर आया है और नागपुर का रहने वाला है और इन दोनों ही क्षेत्रों में पूर्ण संक्रमित मरीजों की संख्या बेहद अधिक है जिसके चलते प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है हालांकि बुजुर्ग के बताए अनुसार वह ट्रेन से आया था और ट्रेन लगभग बीते 20 दिन से चल नहीं रही है अर्थात महाराष्ट्र में पूर्णा के मरीज बढ़ने के पहले ही यह छत्तीसगढ़ आ चुका होगा ऐसा अनुमान है जिसके चलते ज्यादा खतरे की बात नहीं है किंतु प्रशासन इसे हल्के में नहीं ले रहा है और आज रात गरियाबंद में रखने के बाद कल सुबह इसे वापस रायपुर समाज सेवी संस्था के पास भेजने की तैयारी की जा रही है बुजुर्ग को मदद करने वालों में वार्ड नंबर 2 की पार्षद कुमारी नीतू वरिष्ठ पार्षद आसिफ मेमन नगर पालिका सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा इंजीनियर अश्वनी वर्मा के साथ थाना प्रभारी आरके साहू स्वास्थ्य विभाग से श्री कीसणु शामिल रहे।