मुस्लिम समाज ने कहा शासन प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करेंगे

माहे रमजान मे सारे धार्मिक रस्में घरों में ही पूरा करेंगे

गरियाबंदः कल से प्रारंभ होने वाले माहे मुबारक रमजान माह की शुरुआत को लेकर आज पुलिस प्रशासन ने आज मुस्लिम समाज के भाईयो की बैठक आहुत कर कोरोना वायरस को लेकर दिए गए सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप सभी को जानकारी दी थाना प्रभारी आर.के. साहू ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे शासन के गाइडलाइन के अनुरूप अपना सारा धार्मिक रीति-रिवाज पूर्ण करें सभी धार्मिक आयोजन घर के अंदर ही करें मस्जिद में 4 -5 आदमी से अधिक नमाज ना पढे तथा सामूहिक रूप से कोई कार्यक्रम ना करें क्योंकि कोरोनावायरस के चलते शासन प्रशासन का निर्देश है उसका साक्षर पालन करें

इस अवसर पर उपस्थित मुस्लिम जमात के सदर अलारख भाई ने थाना प्रभारी को स्पष्ट किया कि वे शासन के गाइडलाइन के अनुरूप ही सारा धार्मिक रस्म रिवाज पूरा करेंगे मस्जिद में चार पांच लोगों से अधिक नमाज पढ़ने कोई नहीं जाएंगे माहे रमजान के पवित्र माह मे समाज के सारे लोग सभी रस्म रिवाज अपने-अपने घरों में पूरा करेंगे और अल्लाह ताला से दुआ करेंगे हम सब को जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति दिलाए और हमारा देश पुनः खुशहाली की ओर बढ़े। इस अवसर पर रज्जू भाई मेमन ने कहा कि शासन के निर्देशों का पूरा पूरा पालन किया जाएगा कहीं कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है ऐसे वक्त पर सभी को मिलकर शासन-प्रशासन को मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर जावेद भाई मेमन ने कहा कि बीते 1 माह से गरियाबंद के नमाजी मस्जिद में नमाज न पड़कर घरों में नमाज पढ़ रहे हैं मस्जिद में सिर्फ चार और पांच लोग ही नमाज में शामिल होते हैं बाकी कोई नहीं जा रहा है हमने यह बात लिख कर के भी मस्जिद के बाहर टांग दिया है कि 4 से 5 नमाजी से अधिक नहीं पढेंगे वैसे भी शासन जो निर्देश देगा उसका पूरा पूरा पालन किया जाएगा । सभी की बातों को सुनने के बाद थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि शासन के गाइडलाइन के अनुरूप ही आप लोग अपना धार्मिक रस्म पूरा करें कहीं कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से जमात के सदर अलारख भाई सचिव यासिन रजा कोषाध्य रिजवान मेमन डॉक्टर उस्मान वरिष्ठ अधिवक्ता साबिर भाई पाषँद आसिफ मेमन जावेद मेमन आबिद ठेबर आदि उपस्थित थे

खबर को शेयर करें