कोटा में फंसे बच्चे वापस लाये जायेंगे छत्तीसगढ़; राज्य सरकार ने बस भेजने का लिया फैसला

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार कोटा में फंसे छात्रों को वापस छत्तीसगढ़ बुलाने का फैसला ले लिया है। राज्य सरकार राजस्थान के कोटा में बस भेज रही है, ताकि वहां फंसे छात्रों को वापस लाया जा सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया है।

आपको बता दें कि अभी भी कोटा में प्रदेश के सैंकड़ों छात्र फंसे हैं। इस मामले को लेकर कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की थी। वहीं चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल ने केंद्र को वापसी का प्रस्ताव भी भेजा था। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोटा से बच्चों को लाने के लिए बस भेजी जायेगी। माना जा रहा है कि आज ही बस रवाना होगी और दो दिनों के भीतर बस से बच्चों की वापसी शुरू हो जायेगी। हालांकि कितनी बसें जा रही है और उनमें कितने बच्चे आयेंगे, इसे लेकर अभी तैयारी सरकारी स्तर पर की जा रही है।

खबर को शेयर करें