माह जून का खाद्यान्न वितरण 1 मई से 

अंत्योदय, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारियों को 1 मई से निःशुल्क खाध्यान वितरण

गरियाबंद…. करौना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के प्रबंधन के अंतर्गत राहत देने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारियों को माह जून 2020 का खाद्यान्न वितरण 1 मई 2020 से निःशुल्क किया जायेगा। खाद्य अधिकारी श्री हुलेश डड़सेना से मिली जानकारी अनुसार माह मई 2020 में अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारियों को माह जून का मासिक नियमित खाद्यान्न तथा अप्रैल से जून 2020 (तीन माह) तक का अतिरिक्त खाद्यान्न वितरण निःशुल्क किया जायेगा। इसके अलावा सामान्य (एपीएल) राशन कार्डो के चावल मासिक पात्रता एवं निर्धारित मूल्य अनुसार ही वितरण किया जायेगा।

खबर को शेयर करें