हीरे के मामले में एक बार फिर मैनपुर पुलिस सक्रिय हुई है और 24 नग हीरे के साथ इसे बेचने की फिराक में घूम रहा एक तस्कर को गिरफ्तार किया है उक्त युवक मैनपुर का ही रहने वाला है तथा लंबे समय से हीरा व्यवसाय में जुड़ा हुआ था जिससे व्यापक पूछताछ की जा रही है ऐसा लगता है कि इस पूछताछ में कुछ अन्य सफेदपोश लोग भी सामने आ सकते हैं
फारूक मेमन
गरियाबंद : मैनपुर विकास खंड स्थित पहलीखाड एवं बेजराडिही हीरा खदान विश्व प्रसिद्ध हीरा खदानों में जाना जाता है जहां पर 1995 से हीरा की अवैध खनन जारी है समय-समय पर इस पर कार्यवाही के नाम पर कुछ लोग जरूर पकड़े जाते हैं किंतु समुचित कार्यवाही ना होने के चलते इस पर रोक नहीं लग पा रही है दरअसल मैनपुर विकासखंड से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर यह हीरा खदान स्थित है वहीं इस हीरा खदान के नाम पर पहलीखाड थाना प्रारंभ किया गया जिसे पहलीखाड से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम मे जुगाड़ मुख्य सड़क मार्ग पर थाना खोला गया किंतु इस थाने का दुर्भाग्य रहा है हीरा खदान थाना से मात्र 15 किलो मिटर दुर होने के बाद भी हीरा अक्सर मैनपुर थाना के थाना जो 50 किलो मिटर दुर क्षेत्र के अंतर्गत ही पकड़ा जाता रहा है ।
आज भी 24 नग हीरो के साथ रमेश कश्यप नामक युवक पकड़ा गया है दरअसल मैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक हीरा बेचने की तलाश में मैनपुर के बाजारों में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई मैनपुर पुलिस के लिए निश्चित रूप से यह एक बड़ी सफलता है और इस युवक से लम्बी पूछताछ में कुछ ऊंची लिंक भी मिलने की संभावनाएं बनी हुई है
लगातार 20 -22 सालों से अवैध खुदाई होने के बाद भी शासन प्रशासन इसे रोकने में कामयाब नहीं हो पा रही है यह भी दुखद पहलू है प्रदेश और देश की अमूल्य संपत्ति यूं ही लूट रहा है वहीं दूसरी ओर प्रमुख तस्कर उड़ीसा सेआ कर यहां से व्यापक पैमाने पर हीरा की तस्करी करते हैं