अच्छी ख़बर : एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज हुआ स्वस्थ्य, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ का एक और कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गया है। छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ 10 संक्रमित मरीज ही बचे हैं, जिनका इलाजा रायपुर AIIMS में चल रहा है। आज एक और मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आयी, जिसके बाद डाक्टरों ने मरीज को डिस्चार्ज करने का फैसला लिया। CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मरीज के ठीक होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर AIIMS रायपुर के द्वारा डिस्चार्ज किया जा रहा है. आशा करता हूँ कि अन्य 10 मरीज भी जल्द स्वस्थ होंगे.”

आपको बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुल 36 पॉजेटिव मरीज मिले थे, जिनमें से 26 मरीज अभी तक पूरी तरह स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं, जबकि 10 मरीजों का AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खबर को शेयर करें