मास्क नहीं लगाने वाले 16 लोगों पर लगाया जुर्माना
फारूक मेमन
गरियाबंद: बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर निकलने वालों पर कार्यवाही गरियाबंद में प्रारंभ हो गई है आज जहां मास्क नहीं लगाने वाले 16 लोगों पर नगर पालिका ने जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई है तो वहीं दुपहिया वाहन पर कोरोना वायरस के नए नियम के तहत 1 से अधिक सवारी बैठने वालों को कान पकड़कर उठक बैठक भी पुलिस द्वारा करवाया गया, इसके अलावा चार लोगों पर धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है
जिनमें एक हार्डवेयर दुकान संचालक ने अपनी दुकान आज खुली जिस पर उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है वही क्रूजर वाहन में 7 सवारी ले जाते पकड़े जाने पर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है कुल मिलाकर लांकडाउन के बावजूद नियमों का पालन नहीं करने वालों पर गरियाबंद पुलिस सख्त होती नजर आ रही है।।
दुपहिया पर दो सवारी भी है प्रतिबंधित, करनी पड़ी कान पकड़कर उठक बैठक
नगरपालिका तथा पुलिस विभाग की टीम ने गरियाबंद के तिरंगा चौक में लोगों पर मास्क लगाने और लाकडाउन के सभी नियमों को पालन कराने को लेकर कडाई करना प्रारंभ कर दिया है लाक डाउन में सुबह घर से सामान लेने निकले निकले कई लोगों के मुंह पर जब मास्क नजर नहीं आया तो थाना प्रभारी गरियाबंद आर के साहू तथा नगर पालिका के अमले ने इन पर कार्यवाही प्रारंभ की तिरंगा चौक में जहां 16 लोगों के चालान मास्क नहीं लगाने के चलते नगर पालिका द्वारा काटे गए उनसे जुर्माना वसूला गया तो वहीं नए नियम के तहत दुपहिया वाहन में एक सवारी की बजाए दो या तीन सवारी चलने वाले कई लोगों को कान पकड़कर उठक बैठक थाना प्रभारी आरके साहू द्वारा करवाया गया, इन लोगों को आगामी दिनों में मास्क पहने बिना घर से बाहर नहीं निकलने तथा दुपहिया वाहन पर एक तथा चार पहिया पर केवल दो लोगों को यात्रा करने की समझाइश देते हुए मास्क भी प्रदान किया गया और अनावश्यक बाहर ना निकलने को कहा गया।
4 लोगों पर FIR दर्ज
इसके अलावा गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चार लोगों पर धारा 188 के तहत लाकडाउन का उल्लंघन करने के चलते एफआइआर भी दर्ज किया है जिनमें कुछ दुकानदार है जिन्होंने लाकडाउन के बावजूद अपनी दुकानें खोल ली थी, हार्डवेयर की दुकान खुली मिली तो वही कुछ अन्य दुकानें भी खोली जा रही थी इसके अलावा एक क्रूजर वाहन चालक सात सवारी बैठाकर उन्हें छोड़ने कहीं जा रहा था जिस पर उसे रोककर उसके खिलाफ भी धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आर के साहूका कहना है कि लाकडाउन के नियमों को पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश हैं उसका पालन करवाया जा रहा है जिसके तहत आज गरियाबंद में चार अपराध दर्ज किए गए हैं। जिला मुख्यालय गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत लाभ डाउन के नियमों का उल्लंघन होने नहीं दिया जाएगा। लोगों को यह समझना चाहिए कि शासन प्रशासन उनके हित के लिए ही और उनके जीवन की रक्षा के लिए ही यह कड़ाई कर रहा है ताकि हमारे जिले में कोरोना वायरस ना पहुंच सके।