गरियाबंद को सैनिटाइज करने बृहद अभियान प्रारंभ, अध्यक्ष गफ्फू खुद केमिकल छिड़काव करते नजर आए

15000 मास्क वितरण के बाद दूसरी बड़ी पहल आई सामने

फारूक मेमन

गरियाबंद: कोरोना वायरस की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म करने नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के नेतृत्व में बृहद नगर सैनिटाइजिंग अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत गरियाबंद नगर के हर चौक चौराहों गली मोहल्लों व्यापारिक प्रतिष्ठान मुख्य मार्ग को केमिकल के घोल से सैनिटाइज किया जा रहा है इस दौरान खुद नगर पालिका अध्यक्ष भी हाथों में स्पेयर लिए मुख्य मार्ग पर केमिकल छिड़काव करते नजर आए, अभियान के वृहद स्तर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें एक फायर ब्रिगेड तीन टैंकर तथा दर्जनभर स्पेयर मशीनों से नगर भर में केमिकल छिड़काव का कार्य आज दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ किया गया है वही लक्ष्य रखा गया है कि नगर के हर गली मोहल्ले तथा सार्वजनिक स्थल को सैनिटाइज किया जाना है सैनिटाइजिंग के इस कार्य में नगरपालिका का 36 सदस्य अमले को जहां नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन इसकी बारीकियां समझा कर कार्य करवा रहे हैं तो वही पालिका के बाकी सभापति तथा पार्षद भी अपने-अपने तरह से पूरी मदद दे रहे हैं जिसमें सुरेंद्र सोनटेके उपाध्यक्ष नगर पालिका सभापति आसिफ मेमन , सभापति विष्णु मरकाम सभापति वंश गोपाल सिन्हा, सभापति नीतू देवदास , पार्षद रितिक सिन्हा नगर पालिका परिषद गरियाबंद टिंकु ठाकुर, छगन यादव सीएमओ संध्या वर्मा एवं नगर पालिका के कर्मचारी जुटे हुए हैं

जिला मुख्यालय नगर पंचायत गरियाबंद वैसे तो अब तक को रोना का कोई मरीज या संदिग्ध भी नहीं मिला है लेकिन फिर भी यहां के लोगों को इस बीमारी को लेकर काफी सतर्क रहते देखा जा रहा है लोगों को इस बीमारी से बचाने जहां एक और शासन प्रशासन कई तरह से प्रयास कर रहा है तो वही इन सब के बीच नगरपालिका सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता नजर आ रहा है नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन हर तरीके से नगर को इस बीमारी से बचाए रखने पूरा प्रयास कर रहे हैं तो वही उनकी पूरी टीम भी इस कार्य में अपना 100% दे रही है पार्षद और कर्मचारी 16 से 18 घंटे काम कर रहे हैं कभी सोशल डिस्टेंसिंग तो कभी सैनिटाइजिंग के कार्य में लगे नजर आते हैं नगर पालिका ने इन सब के बीच 2 बड़ी पहल प्रारंभ की है जिसमें से पहले नगर के हर नागरिक को मास्क नगरपालिका की ओर से प्रदान करने की थी वही आज दोपहर 2:00 बजे दूसरी बड़ी पहल आज से प्रारंभ की गई है जिसमें नगर के प्रमुख चौक चौराहे मार्ग के साथ-साथ सभी सार्वजनिक स्थान और गलियों का सैनिटाइजिंग केमिकल के माध्यम से करने का कार्य आज दोपहर 2:00 बजे से नगर पालिका अध्यक्ष, गफ्फार मेमन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद सुरेंद्र सोनटेके उपाध्यक्ष नगर पालिका सभापति आसिफ मेमन , सभापति विष्णु मरकाम सभापति वंश गोपाल सिन्हा, सभापति नीतू देवदास , पार्षद रितिक सिन्हा नगर पालिका परिषद गरियाबंद टिंकु ठाकुर, छगन यादव सीएमओ संध्या वर्मा इंजीनियर अश्वनी वर्मा एवं नगर पालिका के 36 कर्मचारीयों के दल ने सैनिटाइजिंग कार्य प्रारंभ किया है इसके लिए बकायदा दो टैंकर तथा एक फायर ब्रिगेड मशीन में लगभग 10000 लीटर से अधिक केमिकल का घोल तैयार किया गया है इस गोल से कोरोना वायरस के साथ सभी प्रकार के कीटाणु के मर जाने की बात कही जा रही है घोल का छिड़काव युधिष्ठिर पर प्रारंभ कर दिया गया है टोटल लाग डाउन खत्म होने तक अर्थात रविवार की रात तक नगर के सभी प्रमुख स्थानों की सैनिटाइजिंग करने का लक्ष्य रखा गया है आज नगर के बस स्टैंड में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने अपने सामने केमिकल का घोल तैयार करवाया इसके बाद तिरंगा चौक से सुभाष चौक तक सबसे पहले सैनिटाइजिंग का कार्य अपने सामने करवाते रहें इस दौरान अध्यक्ष कर्मचारियों को सैनिटाइजिंग का तरीका सिखाते नजर आए तो वहीं कई बार खुद हाथ में फायर ब्रिगेड का स्पेयर लेकर सैनिटाइजिंग केमिकल का छिड़काव करते हुए कर्मचारियों को इसका डेमोंसट्रेशन भी दिया वही पालिका सभापति आसिफ मेमन तथा फायर ब्रिगेड मशीन चलाने के जानकार टिंकू ठाकुर भी इस पूरे कार्य मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए कुल मिलाकर नगरपालिका की टीम नगर में कोरोनावायरस के खतरे को पूरी तरह खत्म करना चाहती है जिसके चलते यह वृहद स्तर पर सैनिटाइजिंग का कार्य जोरों पर जारी है

क्या कहना है पालिका अध्यक्ष का

गफ्फू मेमन
नगर पालिका अध्यक्ष गरियाबंद

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार में मन का कहना है कि मैंने उच्च स्तर से सैनिटाइजिंग की प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली केमिकल मंगवाया और आज दोपहर से कल रात तक वृहद स्तर पर यह अभियान चलाया जाएगा नगर के लोगों का भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है लोग हमें और कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं यही कारण है कि हम भी दिन रात नगर को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए अपना पूरा समय दे रहे हैं इसमें मैं अपनी टीम का भी शुक्रगुजार हूं कि मेरे साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं हर कार्य में पूरा सहयोग दे रहे हैं अकेले मैं कुछ भी नहीं हूं अपनी पालिका परिषद तथा कर्मचारियों एवं नगर वासियों कि टीम के साथ मैं सब कुछ कर सकता हूं।

खबर को शेयर करें