फारूक मेमन
गरियाबंद: गर्मी प्रारंभ होते ही जहां पेय जल समस्याएं सामने आने लगी है वही इस समस्या से लड़ने नगर पालिका ने भी कमर कस ली है, वार्ड नंबर 4 से कल शाम पहली शिकायत मिलते ही आज दोपहर परिषद के 6 से अधिक पार्षद अध्यक्ष गफ्फार मेंमन के नेतृत्व में पेयजल समस्या वाले क्षेत्र में पहुंचे वहां की स्थितियों का आकलन करने के बाद तत्काल ₹2 लाख स्वीकृत कर मोटी पाइपलाइन इस मोहल्ले तक ले जाने की स्वीकृति प्रदान की लांक डाउन समाप्त होते ही तत्काल पाइपलाइन से लोगों को राहत दिलाने का कार्य करने की बात कही अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने कहीं जिसे सुनकर मोहल्ले वासी भावुक हो उठे उनका कहना था कि पिछले कई सालों से पानी की समस्या बताते थक गए दूर से पानी लाना पड़ता था लेकिन आज एक फोन पर खुद पालिका अध्यक्ष हमारे यहां पहुंचे और तत्काल दो लाख की घोषणा कर हमारी समस्या हल करवा रहे हैं यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।
गरियाबंद का नया तालाब वार्ड अर्थात वार्ड नंबर 4 घनी आबादी वाला इलाका कहलाता है वही इस मोहल्ले में ऐसे कई इलाके हैं जहां हर साल गर्मी प्रारंभ होने के पहले ही पेयजल समस्या विकराल रूप ले लेती थी कई बार मांग करने के बावजूद इस इलाके में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई इस पर मोहल्ले की पार्षद ने जरूर अपने घर से लोगों को पानी की व्यवस्था की किंतु जब बीती शाम मोहल्ले की महिलाओं ने खुद पालिका अध्यक्ष को फोन लगाकर इस समस्या के बारे में बताया तो पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने आज स्वयं वार्ड पहुंचने की बात कही आज नगरपालिका के विभिन्न सभा पतियों को लेकर पालिका अध्यक्ष गफ्फार में मन पेयजल समस्या वाले वार्ड में पहुंचे और वहां की स्थितियों का स्वयं आकलन किया पतली गलियों में पाइपलाइन नहीं होने की बात सामने आई जिस पर सभी ने मोहल्ले में ही निर्णय लिया कि इस क्षेत्र के लिए पाइप लाइन लानी होगी जिसके लिए ₹200000 देने की घोषणा तत्काल मोहल्ले में ही की गई और लाख डाउन खत्म होने के बाद या छूट मिलते ही इस कार्य को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश भी तत्काल घटनास्थल पर ही इंजीनियर अश्वनी वर्मा को दिए गए इस पर मोहल्ले की महिलाएं भावुक हो ठीक कहा कि कई बार इस काम के लिए मांग करते थे मगर कोई ध्यान नहीं देता था पहली बार ऐसा हुआ कि फोन करने पर खुद जनप्रतिनिधि पहुंचे और तत्काल निर्णय मोहल्ले में खड़े होकर ही लिया गया अब हम गरीबों के लिए सोचने वाले लोग पालिका में बैठे हैं ऐसा लग रहा है इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा इंजीनियर अश्वनी वर्मा के साथ गफ्फार मेमन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद सुरेंद्र सोनटेके उपाध्यक्ष नगर पालिका सभापति आसिफ मेमन , सभापति वंश गोपाल सिन्हा, सभापति नीतू देवदास , पार्षद श्रीमती ज्योति साहनी वार्ड नंबर 4 नगर पालिका परिषद गरियाबंद विशेष रूप से मौजूद रहे