गरियाबंद: गरियाबंद में कोरोना की अफवाह फैलाने वाले युवक पर FIR दर्ज किया गया है, मजरकट्टा के रहने वाले इस युवक ने संपर्क नामक व्हाट्सएप ग्रुप में में अफवाह फैलाई थी कि गरियाबंद के एक मोहल्ले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध जिसका 90% पॉजिटिव होने की संभावना रेड सिग्नल मिलेगा अब लिखा हुआ झूठा मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा था.
जिसके बाद गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस युवक को थाने ले आई. युवक पर धारा 193 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत कार्यवाही की बात कही है.
थाना प्रभारी आरके साहू का कहना है कि यह धराये गैर जमानती है. इस अपराध में 7 साल तक भी सजा हो सकती है गरियाबंद जिला पुलिस ने किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास ना करने की अपील जनता से की है