गरियाबंद: कोरोना वायरस के संक्रमण बचाने जिस तरह पुलिस जवान लगातार 24 -24 घंटा ड्यूटी दे रहे हैं इसे देखते हुए नगरवासी भी इनके इस कर्तव्य परायणता को लेकर नतमस्तक हैं लगातार सतर्कता व सावधानी के साथ एक-एक राहगीर से जानकारी ले लेकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना करने के साथ ही व्यवहार कुशलता को बनाए रखते हुए पुलिस जवान इस भरी गमिँ मे ड्यूटी निभा रहे हैं इसके चलते आज पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद ढेबर व उनके साथी प्रजाँल ठाकुर अफरोज मेमन ने गरियाबंद के विभिन्न चौक चौराहों पर लगातार ड्यूटी दे रहे जवानों को पेयजल के साथ छाछ देकर इस गर्मी से कुछ राहत देने का प्रयास कर रहे है लगातार गरियाबंद के विभिन्न 20 प्वाइंटों पर ड्यूटी दे रहे जवानों को आबिद ढेबर इस गर्मी में छाछ और पानी बांटते नजर आए
इस संबंध में आबिद ढेबर से चर्चा करने पर वे कहते हैं निश्चित रूप से ये जवान अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्व को जिस कर्मठता से इस गर्मी में ड्यूटी दे रहे हैं और आम जनों से पूरी तरह से व्यावहारिकता निभा रहे हैं यह अपने आप में ही बड़ी बात है और इनके सम्मान करने और जवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए पानी और छाछ देकर उनके प्रति सम्मान प्रगट कर रहे हैं