गरियाबंद: कोरोना से जुड़ी लापरवाही पर देवभोग में दो लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुआ है होम क्वॉरेंनटाइन किए गए लोग बाहर घूमते मिले जिस पर ब्लॉक मेडिकल अफसर की शिकायत पर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है
खबर देवभोग से निकल कर आ रही है यहां होम क्वॉरेंनटाइन किए गए लोगों के घर भौतिक सत्यापन के लिए गई टीम को वे लोग घर पर मिले ही नहीं वे क्वॉरेंनटाइन में ना रहकर घर के बाहर घूम रहे थे जो इन ग्रामीणों को महंगा पड़ा बीएमओ के लेटर पर दो लापरवाह ग्रामीणों के खिलाफ हुआ एफआईआर दर्ज किया गया है हम आपको बता दें कि दोनों ग्रामीण अलग-अलग गांव के हैं जहां एक झराबाहाल और दूसरा दरलीपारा का रहने वाला है। हम आपको बता दें कि 2 दिन पहले फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में भी इसी तरह कुछ लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है