- अवैध वन तस्करों के विरुद्ध वन विभाग सक्रिय
- लगातार छापामारी का दौर जारी
फारूक मेमन
गरियाबंद: लॉक डाउन के दौरान वन विभाग पूरी तरह से लकड़ी तस्करों के लिए मुसीबत बना हुआ है लगातार छापों का दौर जारी है इसी कड़ी में आज गरियाबंद से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोडो हरदी गांव में कवल सिह पिता मेघनाथ के घर पर छापेमारी कर लगभग एक घन मीटर शागौन लकड़ी जिसकी कीमत ₹ 1 लाख बताई जा रही है जप्त तक किया तथा वन अधिनियम की धारा. 1927 की धारा 33 -1960 के कास्ट चिरान अधिनियम तथा 1984 के लोक संपत्ति हानि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है…… के तहत कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्यवाही जारी है
करौना महामारी के चलते वन विभाग भी इन दिनों काफी सक्रिय है और लगातार मुखवीरों की सूचना के आधार पर छापामारी की कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में बीते 2 दिन पूर्व जहा सम्बलपुर.गांव में छापामारी कर लगभग 5 घन मीटर विभिन्न प्रजाति की लकड़ी जिसकी कीमत ₹500000 बताई जा रही थी जप्त किया था और आरोपियों को जेल भेज दिया था वहीं आज पुनः गरियाबंद से 5 किलोमीटर दूर स्थित कोडोहरदि गांव में छापेमारी कर कमल सिंह पिता मेघनाथ के घर से 1 मीटर सागौन जैसी बहुमूल्य लकड़ी को जप्त किया है जिसकी कीमत ₹100000 बताई जा रही है उक्त प्रकरण की गंभीरता इसी से एहसास होता है कि सभी लकड़ियां सागौन की है जो बेस कीमती मानी जाती है उक्त लकडी राष्ट्रीय कृत कास्ट के रूप में गिना जाता है वन विभाग इसे..वन अधिनियम की धारा. 1927 की धारा 33 -1960 के कास्ट चिरान अधिनियम तथा 1984 के लोक संपत्ति हानि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है के तहत कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्यवाही जारी है
इस संबंध में एस डीओ वन मनोज चंद्राकर से चर्चा करने पर वे कहते हैं मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई थी जहां पर काफी मात्रा में सागौन लकड़ियां बरामद हुई है और आरोपी पर समुचित कार्यवाही की जा रही है महत्वपूर्ण बात यह है कि लाख डाउन के अवसर पर गांव और शहर सुने हो जाते हैं ऐसी स्थिति में लकड़ी तस्करों के लिए जंगल से लकड़ी काटकर लाना आसान हो जाता है इसी के चलते इसका फायदा उठा रहे थे लेकिन वन विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय है और उन्होंने आम जनों से निवेदन किया है कि ऐसे अवैध तस्करी के खिलाफ शिकायत करें वन विभाग तत्परता से कार्यवाही करेगी