भिलाई : लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इस बीच भिलाई के नेहरू नगर के जिनोटा फॉर्मेसी में ड्रग डिपार्टमेंट के छापा मारने की खबर है। यहां मास्क और सेनिटाइजर ज्यादा दाम में बेचा जा रहा था। ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारी ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे थे। मास्क को ज्यादा रेट में बेचते हुए जिनोटा फॉर्मेसी का संचालक पकड़ा गया है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने ये कार्रवाई की है।
बता दें की इससे पहले भी विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऐसी ही कार्रवाई की है। प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।