INDIA CORONA UPDATE | देश भर में कोरोना संक्रमित मरीज 2301, अब तक 56 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2301 हो गई है। 156 ठीक हो चुके हैं। अब तक 56 लोगों की इस भयानक वायरस की वजह से जान जा चुकी है।  इससे पहले 24 घंटे में 235 मामले बढ़े थे।

156 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है। इनमें 156 वे लोग भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी से 56 लोगों की मौत हो गई और एक विदेशी व्यक्ति को वापस भेज दिया गया। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय आंकड़ों के मुताबिक देश में मरीजों की संख्या 2088 है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 335 केस

कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं जहां कुल 335 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 309 मरीजों में से 9 की मौत हो चुकी है। केरल में 286 मरीजों में से दो की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 219 मरीज हैं। इनमें से आठ लोग ठीक हो चुके हैं जबकि चार की मौत हो गई। सौ से ज्यादा मरीजों वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (132), कर्नाटक (124) राजस्थान (133) और तेलंगाना (107) शामिल हैं। चंडीगढ़ में 18, जम्मू कश्मीर में 70 और लद्दाख में 14 लोग संक्रमित हो चुके हैं। उत्तर-पूर्व में मिजोरम और असम में एक-एक और मणिपुर में दो मरीज हैं।

मंत्रालय ने दिशानिर्देश मानने का आग्रह किया

मंत्रालय के अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिशानिर्देशों का पालन करें और धार्मिक सभाओं सहित विभिन्न आयोजनों से बचें। उनका कहना है कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की एक वजह तबलीगी जमात के दिल्ली में लोगों का  दिल्ली में जमावड़ा रहा। तमाम लोग देश के अलग-अलग राज्यों में अपने घरों में चले गए। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में विदेशी नागरिकों के आने से उनके बीच संक्रमण तेजी से फैला। बाद में इन लोगों के अपने राज्यों में जाने से संक्रमण फैल गया। अब वहां के लोगों की जांच की जा रही है और उन्हें अलग रखा जा रहा है। पुलिस देश भर में ऐसे लोगों की तलाश कर रही है ताकि उन्हें अलग रखकर जांच की जा सके और संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

खबर को शेयर करें