कोरोना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ली पत्रकार वार्ता ; क्षेत्रीय समस्याओं को पत्रकारों के माध्यम से जाना

  • 24 लोग विदेशों से जिला में पहुंचे हैं
  • 9 लोगों का सैंपल रायपुर जांच हेतु भेजा गया है

फारूक मेमन

गरियाबंद: कोरोना वायरस को लेकर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बतलाया कि करुणा वायरस को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय और इस पर रोक लगाने हेतु पूरी तरह से कटिबद्ध है इसी कड़ी में गरियाबंद के अंतर्गत करौना वायरस को लेकर 10 अपराधीक प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें गरियाबंद थाना में तीन छुरा थाना में चार राजिम थाना में एक फिंगेश्वर थाना में एक और देवभोग थाना में एक इस तरह धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कार्य किया है उनके खिलाफ सख्ती से प्रकरण बनाए गए हैं वहीं 1498 क्वारेटाईन किए गए हैं विदेशों से कुल 24 लोग जिला में आए हुए हैं साथ ही अन्य प्रांतों से 1474 लोग आए हुए हैं व गरियाबंद जिले से अन्य प्रांतों में 301 लोग गए हुए हैं वहीं अन्य प्रांतों से विभिन्न कार्यों को लेकर 305 लोग गरियाबंद पहुंचे हुए हैं इन सभी पर सतत निगाह रखी गई है और उन्हें हिदायत दी गई है कि वे घरों से बाहर ना निकले ऐसे लोगों को लगातार 14 दिन से 21 दिनों तक इनकी निगरानी रखी जा रही है इसी तरह 9 लोगों का सैंपल जो विदेश से आए हैं उन सभी का सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया है जिनकी जांच जारी है वहीं दूसरी ओर अन्य जिलों से गरियाबंद जिले में संक्रमित लोग ना आ सके इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए गरियाबंद जिले में 9 चेकपोस्ट बनाए गए हैं जिन पर सघनता से ड्यूटी जा रही है और ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है इस अवसर पर पत्रकारों ने बतलाया की जमही ,छुहीया जोगी डबरा में व्यापक पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिस पर फिंगेश्वर पुलिस कोई रोकथाम नहीं कर पा रही है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर गरियाबंद आर आई उमेश राय उपस्थित थे

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कोरोनावायरस को लेकर धारा 144 पूरे जिला में लागू है किंतु यह भी देखा जा रहा है कि इसक चलते कोई बड़ी तकलीफ आम जनों को ना हो इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है खास करके डिलीवरी केसो के लिए प्राथमिकता से ध्यान दिया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग से मिलकर एक सर्वे भी करवा रहे हैं जिससे यह पता चल सके कि डिलीवरी केस किन-किन क्षेत्रों में किन किन तिथियों मे कब-कब है ताकि अगर विपरीत परिस्थिति में इन्हें गरियाबंद या आसपास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाना हो तो इनके लिए वाहनों का उपलब्ध कराया जा सके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व दाई मितानिन लोगों से भी सतत संपर्क रखा गया है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो भविष्य में बीमार या डिलीवरी हो सकता है या डिलीवरी में दिक्कतें हो सकती है इसके लिए प्राथमिकता से ध्यान देना के लिए डॉक्टरों को सजग किया गया है साथ ही इन्हें समुचित पौष्टिक खाद्य आहार भी दिया जा रहा है हालांकि वो क्षेत्र से कुछ ही दूरी में धर्मगढ़ अस्पताल है किंतु प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें हमारे ही जिले से स्वास्थ विभाग का लाभ मिल सके इन कामों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मिटाने लोगों का तथा आंगनबाड़ी दाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का है इस अवसर पर पुलिस कमांडो महिला कमांडो का भी उपयोग किया जा रहा है जरूरत पड़ी तो इन स्थानों पर पुलिस विभाग गरियाबंद से समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टर को भी गांव में भेज सकते हैं नवापुडा उडिसा क्षेत्र में भी यहां से कुछ काम करने वाले लोगों के जाने की बात आई तो पुलिस अधीक्षक ने कहा वहां मेरे बैचमेट हैं मैं उन्हें निर्देशित कर दूंगा कि ऐसे लोगों पर ध्यान रखा जाए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि इन कोरोनावायरस के दौर में यह विशेष ध्यान रखें कि कौन-कौन लोग करुणा वायरस को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं और कौन लोग इसमें मदद कर रहे हैं ऐसे लोगों को प्राथमिकता से इनका सम्मान करना है याह जब गुजर जाएगा तो इन मददगार लोगों का सम्मान किया जाएगा मनरेगा कार्य प्रारंभ रहेगा तथा जो दूरियां बनाने का निश्चय किया गया है वह दूरियां बराबर बना रहेगा कुछ भी शिकायत आई थी गांव में जो लोग हैं वह जाने नहीं दे रहे हैं दूसरे के गांव को इस पर उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति अगर आती है क ऐसे वक्त पर प्राथमिकता से लोगों को एक-दूसरे गरियाबंद शहर तक आने में कोई दिक्कत ना हो इसका प्रयास करेंगे अभी फसल का दौर है इसमें गकिसानों को आने जाने में दिक्कतों पर उन्होंने कहा ऐसा नहीं होगा यह प्रयास कर रहे हैं कुछ स्थानों पर बाईपास रोड भी दिया गया है जहां से होकर आ जा सकते हैं साथ ही हमारी पेट्रोलिंग पार्टी भी सतत दौरे पर है कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगा महिला कमांडो की भूमिका को उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे अधिक सजगता से कार्य कर रही हैं यह एक अच्छी बात है इस अवसर पर इस अवसर पर कुंडल भाटा में बालों को सेंट्रलाइजर एवं मार्क्स उपलब्ध ना होने की बात भी सामने आई जिस पर उन्होंने कहा एसडीओपी वहां गए थे और हमालो की ड्यूटी गिनती अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में लगाने का निर्देश दे दिया है इस अवसर पर फिंगेश्वर क्षेत्र पर विशेष रूप से आपत्ति जताई कि जमही छुहीया जोगी डिपो डिपो क्षेत्र में अवैध शराब जमकर बिक रहा है इस पर कोई कोई ध्यान देने वाला नहीं है पुलिस विभाग भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है इस पर सख्ती से कार्यवाही होना चाहिए वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग की फिंगेश्वर में गाड़ी खराब रहने पीसीआर खराब रहने की बात भी सामने आई जिसके चलते समय पर कार्यवाही करने में पुलिस सक्षम नहीं हो पाती जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा इस संबंध में मैं सख्ती से कार्यवाही करूंगा और यथासंभव जल्द ही फिंगेश्वर की परिस्थितियां ठीक किया जाएगा इसमें कहीं भी हिल हवाला नहीं होगा

ये भी पढ़ें :-  हथौड़े से पत्नी की हत्या करने वाला पति 24 घंटे मे गिरफ्तार
खबर को शेयर करें