फारूक मेमन
गरियाबंद: करुणा वायरस को लेकर हुआ साथ प्रशासन गंभीर है विदेशों से गरियाबंद जिला में पहुंचे 10 लोगों का लिया गया सैंपल सभी को सख्त हिदायत देते हुए घर में ही रहने को दिया निर्देश शासन प्रशासन से कुछ विदेशों से आने वालों ने छिपाई थी जानकारी हेल्थ विभाग ने उच्चाधिकारियों को दी इसकी सूचना
करौना वायरस की गंभीरता को देखते हुए शासन प्रशासन लगातार इसके लिए विभिन्न तरीकों से उपाय कर रही है इसी कड़ी में प्रशासन इस बार कुछ सख्त रूख अपनाते हुए यह निर्णय लिया है कि 1 फरवरी से जो विदेशों से लौटकर आए हैं उनका सैंपल लिया जाना है इसी कड़ी में आज विदेशों से लौटकर गरियाबंद जिला पहुंचे 10 विभिन्न लोगों का सैंपल लिया गया इस सेँपल में नाक के अंदर और गले के अंदर बहनें वाले लार का सैंपल लिया गया है इस कड़ी में जहां अमेरिका से 1व्यक्ति ,कंजाकिस्तान से दो व्यक्ति ,सऊदी अरब से एक, लंदन से 4 ,एवं नेपाल से एक व्यक्ति,गरियाबंद जिले पहुंचे है वही देवभोग के तीन व्यक्ति, गरियाबंद के दो, व्यक्ति राजिम फिंगेश्वर के पांच व्यक्तियों, का सैंपल लेकर इसके समुचित जांच व परीक्षण हेतु एम्स रायपुर भेजा गया है
इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी सी.एम.ओ. डॉक्टर नवरत्न से चर्चा करने पर वे कहते हैं शासन के निर्देशानुसार विदेश से लौटे लोगों का सैंपल लेकर भेजा जाना है इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के 10 लोग विदेशो से पहुंचे है जिनकी सुची प्राप्त हुई है इन सभी का सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया है जिसमें नाक और गले का लार सैम्पल लिया गया है पहले जो निर्देश था वह 1 मार्च से आए हुए लोगों का सैंपल लेना था अब 1 फरवरी से जो विदेशों से लौटे हैं उनका सैंपल लिया जाना है