छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के अब तक 6 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि – 24 घंटे में बढे 5 मरीज़

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. पिछले 24 घंटे में 5 नए कोरोना के मरीज मिले है. मंगलवार दोपहर तक 2 नए मरीज की पहचान के बाद देर रात रायपुर, भिलाई और बिलासपुर से भी कोरोना के 3 नए मरीज की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में अब कुल मरीजों की संख्या 6 हो गयी है. राजधानी रायपुर में 3, बिलासपुर में 1, भिलाई में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है.

बिलासपुर का मरीज़ सऊदी अरबिया से फरवरी में आया है

मरीजों की संख्या 24 घंटे में 5 नए बढ़ जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बिलासपुर का मरीज़ सऊदी अरबिया से फरवरी में लौट कर आ चूका है.

मिले सभी मरीज विदेश से लौटे है

छत्तीसगढ़ में संक्रमितो पर नज़र डालें तो अभी तक मिले सभी मरीज विदेश से लौटे है. एम्स में कुल 5 मरीज भर्ती है, जबकि सिम्स में 1 मरीज को भर्ती कराया गया है.

खबर को शेयर करें