CIN की अपील | पैनिक मत होइए : जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी

रायपुर : PM मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद पुरे देश में आज रात 12 बजे से 21 दिन का सख्त लॉक डाउन लागु किया जा रहा है. इस लॉक डाउन को लेकर छत्तीसगढ़ के कुछ लोग पैनिक हो रहे है. लोग ज़रूरी सामान को लेकर चिंतित है. इस सम्बन्ध में जानकारी को लेकर CIN को कई पाठकों के कॉल आ रहे है.

बता दें की प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है की ज़रूरी वस्तुऐ उपलब्ध रहेंगी. सरकार इस बात का ध्यान रखेगी.

ये भी पढ़ें :- PM मोदी का ट्वीट : पेनिक न हों, लॉकडाउन में जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी ; केंद्र और राज्य की सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पहले से ही लॉक डाउन है. एवं राज्य सरकार इस बात का पूरा ख्याल रख रही है की आम जन को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हों.

CIN न्यूज़ आपसे अपील करता है की पैनिक न हों. सरकार को आपका पूरा ख्याल है. घर पर रहकर सरकार को सहयोग करें.

खबर को शेयर करें