रायपुर: कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण को रोकने छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है. चिकित्सक 31 मार्च तक मरीजों को फोन/मोबाइल/व्हाट्सअप या किसी भी इलेक्ट्रानिक माध्यम से उपचार की सलाह दे सकते हैं. छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों को छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने इसकी अनुमति दे दी है.
छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने यह फैसला कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए दिया है. छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत राजिमवाले की ओर से नोटिस जारी कर यह अनुमति दी गई है.