नई दिल्ली: ‘जनता कर्फ्यू’ के समर्थन में पूरा देश लॉक डाउन है। वहीं कोरोना को लेकर बुरी खबर आ रही है। कोरोना से मारने वालों की संख्या अब 6 हो गई है। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 348 हो गई है. देश में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 74 मामले सामने आए हैं. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं.