छत्तीसगढ़ | PTRSU ने की फाइनल ईयर की परीक्षाएं स्थगित, कोरोना का कहर

रायपुर : प्रदेश में कोरोना की मरीज मिलने के बाद सरकार ने एहतियातन बंदोबस्त युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है और नगरीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। हालात को देखते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।

ज्ञात हो कि इससे पहले यनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष की परीक्षा जारी रखते हुए प्रथम और द्वितीय व​र्ष की परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया था। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने यह फैसला कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लिया है।

वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल ने 20 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। ज्ञात हो कि मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है।

ये भी पढ़ें :-  SCHOOL HOLIDAY | छत्तीसगढ़ में 2024-25 शिक्षा सत्र के अवकाश की हुइ घोषणा - दशहरा और दिवाली की छुट्टियां !! जानिए यहाँ...
खबर को शेयर करें