मध्यप्रदेश | शिवराज के बाद कांग्रेस भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, 16 विधायकों को वापस लाने की याचिका दायर

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में उथल- पुथल लगातार जारी है। पक्ष और विपक्ष दोनों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बाद कांग्रेस के संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

मौजूदा कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में 16 लापता विधायकों को वापस लाने की मांग की गई है। बता दें कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद उनके समर्थन में 22 कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इन विधायकों का इस्तीफा लेकर बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह पहुंचे थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 विधायक, जो उनकी केबिनेट के मंत्री भी थे, उन्हें बर्खास्त कर दिया था। सरकार ने दायर की गई याचिका में बीजेपी नेता द्वारा कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को देने को याचिका का आधार बनाया है।

खबर को शेयर करें