CG CORONA EFFECT | 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी जिम, स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी – शासन ने जारी किया आदेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 31 मार्च तक सभी स्कूल – कॉलेजों को बंद रखने के आदेश के बाद अब जिम, स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी को बंद रखने का आदेश भी दे दिया गया है. लापवाही करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गये है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही भी 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

शासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित समस्त सार्वजनिक पुस्तकालय(लायब्रेरी),शासकीय /अर्धशासकीय / निजी व्यायाम शाला ( ज़िम ) , स्विमिंग पूल एवं वाटर पार्क को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से बंद रखा जाये. साथ ही नियम का पालन नही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गये है.

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ की दिव्यांग स्कूल टीचर को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
खबर को शेयर करें