24 घंटे में कोरोना से दुनियाभर के 321 लोगो की मौत ; कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत के बाद दबाव में आया पूरा देश..

देश के तीन राज्यों में महामारी घोषित हुआ कोरोना

नयी दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना रुपी घनघोर बादल छाये हुए इस बादल की गरज से पूरा विश्व हिला हुआ है. आये दिन मौत के आंकड़े बड़ते जा रहे है अब तक कोरोना से दुनियाभर के 5000 से अधिक लोगो ली जान चली गयी है. बीते 24 घंटे के आकड़ें बेहद खौफनाक है. दुनियाभर में 24 घंटे में इस बीमारी ने 321 लोगो की जान ले ली है.
गौर करने वाली बात यह है की इस बीमारी की शुरुआत चीन में हुई और वहां इस बीमारी से अब तक 3170 लोगो की जान चली गयी है. हालांकि चीन में कोरोना के नये मामले में कमी आई है अब तक चीन में 80 हजार ज्यादा लोगो संक्रमित हुए है और 14375 लोगो अभी भी चिकित्सीय
निगरानी में है.

भारत की बात की जाय तो इस बीमारी से कर्नाटक के एक 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे पूरे देश में हडकंप मच गया और केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार दबाव में आ गये इसके परिणाम स्वरूप कर्नाटक, केरल, दिल्ली, समेत छतीसगढ़ राज्य में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है.

भारत और चीन के अलावा इटली में कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई और इटली में ही कोरोना के 2661 नये मामले भी सामने आये है. इटली के बाद दक्षिण कोरिया स्पेन और ईरान में सबसे ज्यादा भयावह हालत
नजर आ रहे है. ईरान में 429 ,दक्षिण कोरिया में 67 तो वहीं स्पेन में इस बीमारी से अब तक 86 लोगो की मौतें हो गयी है.

खबर को शेयर करें