नई दिल्ली: PM Modi ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को महिलाओं को सौपा है. उनके अकाउंट से आज पूरे दिन सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा फोलोअर्स के साथ साझा करेंगी.
दरअसल PM Modi ने कुछ दिनों पूर्व अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कहा था की वे सोशल मीडिया से दूर होंगे. उन्होंने आगे कहा था की इस बारे में आगे और भी पोस्ट कर जानकारी देंगे. इस पर लोगो ने बड़ा आश्चर्य व्यक्त किया था. लेकिन ये बात उन्होंने आज के दिन के लिए कही थी.
PM Modi ने आज ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं. हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उनकी सफलताओं को सलाम करते हैं.जैसा मैंने कुछ दिनों पहले कहा था, अब मैं साइन ऑफ कर रहा हैं और आज पूरे दिन सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से आपके साथ साझा करेंगी. भारत के हर क्षेत्र में महिलाओं का अप्रतिम योगदान है. इन महिलाओं ने हर क्षेत्र में शानदार काम किया है. उनके संघर्ष और सफलता ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. हमको ऐसी महिलाओं की सफलता का जश्न और उनसे प्रेरणा लेना जारी रखना चाहिए.