फारूक मेमन
गरियाबंद : जन समस्या निवारण के तहत चलाया जा रहा है जन चौपाल कार्यक्रम में जिलाधीश श्याम धावड़े ने शिरकत की. इस दौरान जन चौपाल में लगभग 20 आवेदन प्राप्त हुए.
इस कार्यक्रम में आज जिला कार्यालय में जिलाधीश श्याम धावड़े जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लहंगे एडिशनल कलेक्टर के.के बेहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मिली शिकायतों में प्रमुख रुप से रोजगार गारंटी योजना के तहत काम कहीं वन अधिकार भूमि की मांग तो कहीं नए सी सी रोड निर्माण, सड़क निर्माण की मांग तो कहीं पटवारी की शिकायत के सहित अनेक मांगे प्राप्त हुई है, इन मांगों को लेकर जिलाधीश ने श्याम धावड़े ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं व मांगों को लेकर प्राथमिकता से इस प्रकरणों को हल करें और समय सीमा के भीतर इनके परिणम देवे.