धमतरी सड़क हादसे में एक की मौत दो घायल, 2 बाइक में हुई भिड़ंत

धमतरी : नेशनल हाईवे में दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीँ दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश कर रही है.

गुरुवार की रात नेशनल हाईवे में पूरी मोड़ के आगे यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ग्राम गिरौद मेघा निवासी गौकरण कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीँ सिरसीदा नगरी निवासी नरेश जांगड़े, अटंग निवासी गोविन्द भारती भी गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ  कर रही है.

खबर को शेयर करें