अंबिकापुर : आर्मी के जवान द्वारा शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जवान सात सालों तक युवती का दैहिक शोषण करता रहा। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरेापी जवान ने धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कुसमी के शाहपुर निवासी अनूप कुजूर अंबिकापुर में किराए से एक मकान में रहता था। मकान युवती के रिश्तेदार का है और उनके बच्चों की देखभाल के लिए वह भी वहीं रहती थी। उसी मकान में करीब 7 साल पहले जवान और युवती की मुलाकात हुई। दाेनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर शारीरिक संबंध बनने लगे।
आरोप है कि युवती जब भी अनूप से शादी की बात करती वह टाल जाता। इसी बीच एक दिन अनूप ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। इस पर युवती ने अनूप पर दबाव बनाया और एक बार फिर वेलेंटाइन डे पर शादी के लिए कहा। इस पर अनूप ने शादी से इनकार कर दिया और धमकी देने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।