BASTAR : मुठभेड़ के बाद ब्लास्ट में डीआरजी जवान घायल, रायपुर रेफर

बीजापुर : जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में पुलिस की संयुक्त पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की जद में आकर एक डीआरजी का जवान घायल हो गया। गंभीर अव्यस्था में घायल जवान को हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा व बीजापुर से एसटीएफ व डीआरजी की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया की ओर निकली हुई थी। मंगलवार की दोपहर जवानों का दल जैसे पीडिया के जंगलों में पहुंचा वहां पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। नक्सली हमले का जवाब देते हुए जवानों ने भी हमला किया। दोनों तरफ से कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए आईईडी की जद में आने से डीआरजी का एक जवान अलपु राम कडती गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। खबर लिखे जाने तक घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।

खबर को शेयर करें