बालोद में सगाई के लिए जा रही बस पलटी, दूल्हा समेत 10 लोग गंभीर

बालोद : सगाई करने जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में दूल्हे समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.  बताया जा रहा है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी. घायलों को ईलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

यह बालोद थाना क्षेत्र के खुर्सीपार की है, जहां ग्राम खुर्सीपार से बेटे की सगाई करने राजनांदगांव के ग्राम आसरा जा रही गुरुदेव ट्रेवल्स की बस पलट गई. इस घटना में दूल्हा तुलेश्वर कुमार सोनकर सहित पंचराम सोनकर, पूना राम सोनकर, भागवत राम सोनकर, डोमार सिंह सोनकर, अरुण कुमार सोनकर, भारत भुआर्य, कैलाश ठाकुर, आत्माराम सोनकर, बाबूलाल यादव घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं. 3 घायलों का इलाज जगन्नाथपुर सांकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 लोग सवार थे. बस में सवार लोगों का कहना है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

खबर को शेयर करें