रायपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्म मेकर अनुपम वर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ के लिए अभिनेत्री के नाम की घोषणा कर दी है। प्रणव झा की फिल्म ‘बेनाम बादशाह’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली मुस्कान साहू इस फिल्म में भी करण खान के अपोजिट नजर आएंगी।
करण खान अनुपम वर्मा की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोही डारे’ में भी काम कर चुके हैं। इन दिनों करण खान और मुस्कान की जोड़ी को रुपहले पर्दे पर खासा पसंद किया जा रहा है। करण खान जहां छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं, वहीं मुस्कान भी प्रणव झा प्रोडक्शन की फिल्मों में अभिनय कर लोगों का दिल जीत चुकी हैं।
सुधाराज फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ के लिए बाकी कलाकारों का चयन जारी है। डायरेक्टर अनुपम वर्मा ने संभावना व्यक्त की है कि अप्रैल के फर्स्ट वीक तक यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।