CAA PROTEST : जाफराबाद में पुलिस कांस्टेबल की मौत, विरोध के नाम पर हुई हिंसा में DCP घायल

नई दिल्ली : CAA के विरोध के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई हिंसा में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है, वहीं डीसीपी घायल हो गए हैं. इसके अलावा प्रदर्शकारियों की ओर से की जा रही पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. गोकुलपुरी इलाके में प्रदर्शकारियों की तरफ से की गई फायरिंग में हेड कांस्टेबल की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि विरोधियों की ओर से की गई फायरिंग में रतन लाल नाम के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक जाफराबाद इलाके में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी अभी भी जमा हैं. प्रदर्शनकारियों ने मौजपुर में दो घरों को आग के हवाले कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोध के नाम पर सरेआम गुंडागर्दी जारी है.

लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. जाफराबाद में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि एक शख्स बीच रोड पर फायरिंग करते हुए देखा गया है.

खबर को शेयर करें