महाशिवरात्रि : भूतेश्वर नाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे श्रद्धालु, पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने की साफ-सफाई, लाइट एवं पानी की व्यवस्था

फारूक मेमन

गरियाबंद : महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों श्रद्धालु गरियाबंद गौरव पथ से होकर भुकुर राम महादेव विश्व का विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग स्थल पर पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं, जहां कुछ निर्माण कार्य बाकी है। साथ ही वहां की स्वच्छता व साफ सफाई को देखने आज नगर पालिका के अध्यक्ष गाफ्फू मेमन के नेतृत्व में पार्षदों का दल गौरव पथ के गंदगी को निरीक्षण करने पहुंचे और नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को लेकर लगातार साफ-सफाई का दिशा निर्देश देते रहे।

दरअसल कल महाशिवरात्रि के अवसर पर गरियाबंद जिला के साथ ही महासमुंद धमतरी रायपुर मैनपुर देवभोग से हजारों की संख्या में विश्व के विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वर नाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस मौके पर लोगों का गौरव पथ के रास्ते ही आना जाना होता है। ऐसे में उक्त गौरव पथ की साफ-सफाई व कमियों को दूर करने के लिए आज नगर पालिका की ओर से अध्यक्ष एवं पार्षदगण दौरा कर समुचित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से सफाई कर्मचारी एवं बिजली कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था समुचित हो तथा सड़क के दोनों ओर वाहनों के आवागमन व पैदल आवागमन में दिक्कत ना हो आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की समुचित पूर्ति हेतु दो नल कनेक्शन की भी व्यवस्था तत्काल कराई गई। अध्यक्ष सहित पार्षदों ने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओ का विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं जिससे गरियाबंद नगर पालिका की छवि खराब ना हो नगरपालिका की इस पहल का जहां शिव भक्त प्रशसाँ कर रहे हैं। वहीं  गरियाबंद के निवासी भी उनकी तत्परता और धार्मिक कार्यों में सजगता के लिए प्रशंसा कर रहे हैं

ये भी पढ़ें :-  गरियाबंद : 28 बंधक श्रमिकों और 5 बच्चों को छुड़ाया गया तेलंगाना से

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन से चर्चा करने पर वह कहते हैं कि गरियाबंद जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां भगवान भूतेश्वर महादेव प्राकृतिक रूप से विराजे हुए हैं इसलिए हमें चाहिए कि हम इस रास्ते से होकर जो श्रद्धालु गण गुजरते हैं उनके दिक्कत व परेशानियों को ध्यान में रखने के लिए आज हम सब पार्षद दौरा कर निरीक्षण कर साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था के साथ ही विद्युत व्यवस्था समुचित रहे इसलिए निरीक्षण कर रहे हैं और किसी भी श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो यह हम गरियाबंद निवासियों का पहला दायित्व बनता है।

खबर को शेयर करें