छत्तीसगढ़ में गुटखा हो सकता है बैन, मंत्री लखमा बोले- शराब दुकानों के आस-पास से शुरू होगी कार्रवाई

धमतरी :  प्रदेश में अवैध रूप से बिकने वाले गुटखे, तंबाकू और जर्दायुक्त पान मसाले की बिक्री पूरी तरह से बैन होने की संभावना है। दरअसल आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दावा किया है कि आबकारी विभाग प्रदेश में खुले तौर पर बिकने वाले प्रतिबंधित गुटखे और शराब दुकानों के आस-पास चलने वाले अवैध खोमचों पर सख्ती से कार्रवाई करेगा।

बता दें इससे पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई की बात कह चुके हैं। धमतरी दौरे पर पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बहुत जल्द इसकी शुरुआत शराब दुकानों के आसपास चल रही बिक्री से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि गुटखे पर पूरी तरह से रोक के लिए सरकार योजना बना रही है। भाजपा शासन के दौरान ही जर्दायुक्त गुटखे की बिक्री और बनाने पर कानूनी प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, इसका कुछ खास असर नहीं दिखा। 

ये भी पढ़ें :-  CHHATTISGARH | इस 91 वर्षीय बुजुर्ग ने पेश की अद्भुत मिसाल - अस्पताल बनाने के लिए की जमीन दान देने की पेशकश
खबर को शेयर करें