रायगढ़: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए बुजुर्ग का पैर फिसला, जानिए फिर क्या हुआ

रायगढ़: रेलवे स्टेशन में एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर नीचे गिर पड़े। इस हादसे में उनके सिर पर गहरी चोट आई है। हादसे के दौरान ट्रेन के आठ डिब्बे ऊपर से गुजर गए, लेकिन उनकी जान बच गई। देर शाम डॉक्टरों ने देवराज की सीटी स्कैन रिपोर्ट देखकर उसे खतरे से बाहर बताया।

दरअसल बुधवार को राजस्थान निवासी रिटायर्ड कंपाउंडर देवराज सिंह पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस से पत्नी और 135 साथियों के ग्रुप के साथ अपने शहर लौट रहे थे। ट्रेन का रायगढ़ स्टेशन पर स्टापेज नहीं है लेकिन कॉशन होने के चलते ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया था। इस दौरान वे चाय पीने उतरे और यह हादसा हो गया। 


हादसे के बाद वे होश में थे और पत्नी से बात कर रहे थे। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवान ने उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से प्लेटफार्म नंबर एक पर ले गए। वहां ऑटो से घायल मेकाहारा हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें भर्ती कर ईलाज किया गया।

खबर को शेयर करें