रायपुर। रेलवे के आपदा विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने करीब 2 दर्जन बेरोजगारों से 20 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी का नाम विशेश्वर लाल देवांगन बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मौदहापारा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
2 दर्जन से अधिक लोगों को बना चुके हैं शिकार
पुलिस विभाग ने प्रेस रिलीज के जरिये मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने रेड मारकर आरोपी विसेसर लाल देवांगन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ में आरोपी विसेसर लाल देवांगन द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों को अपने झांसे में लेकर उनसे नगदी रकम लेना स्वीकार करने के साथ ही यह भी बताया गया कि अब तक लगभग 2 दर्जन बेरोजगार लोगों को अपना शिकार बना चुके है।
आरोपी के कब्जे से 2 नग एटीएम कार्ड, 2 नग पासबुक एवं 1 नग मोबाईल फोन
जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया
कि आरोपी विसेसर लाल देवांगन से अन्य आरोपियों के
संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है एवं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र कर
लिया जायेगा।